ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत की मांग, पाकुड़-अमड़ापाड़ा सड़क किया जाम

प्रतिनिधि, महेशपुर. शहरग्राम के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत को लेकर पाकुड़-अमड़ापाड़ा कोल माइंस मुख्य सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने नारेबाजी की. जर्जर सड़क अविलंब मरम्मत

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 5:45 PM
an image

प्रतिनिधि, महेशपुर. शहरग्राम के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत को लेकर पाकुड़-अमड़ापाड़ा कोल माइंस मुख्य सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने नारेबाजी की. जर्जर सड़क अविलंब मरम्मत करने की बात कही. ग्रामीण बाबूलाल मड़ैया, दिनेश साहा, मंटू कुमार साहा, मुखलाल मड़ैया, छवि साहा, मिशन साहा, मथुरा साहा आदि ने कहा कि आमड़ापाड़ा से पाकुड़ जाने वाली कोल माइंस सड़क पर ओवरलोड हाइवा के परिचालन से सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ अब तालाब में तब्दील हो गयी है. इससे आम लोगों के आवागमन में काफी मुश्किलें हो रही है. साथ ही कोयले की उड़ती धूल से क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है. स्थानीय निवासियों को विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. शहरग्राम स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भी इस समस्या से प्रभावित है. खराब सड़कों के कारण छात्रों की संख्या में गिरावट आई है. बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहरग्राम के व्यापारियों ने बताया कि सड़कों की खराब स्थिति और कोयले की धूल से उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. छोटी दुकानों से रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो गया है. लोगों का आना-जाना कम होने से दुकानदारी पर सीधा असर पड़ा है. ग्रामीणों ने इस समस्या की समाधान को लेकर स्थानीय विधायक सहित जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की है. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version