हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

दारू़ थाना क्षेत्र के हरली गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने सुरेश विश्वकर्मा (पिता महावीर विश्वकर्मा) को कुचल कर मार डाला. घटना उस वक्त हुई जब सुरेश बारात से

By PRAVEEN | May 2, 2025 10:42 PM
an image

दारू़ थाना क्षेत्र के हरली गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने सुरेश विश्वकर्मा (पिता महावीर विश्वकर्मा) को कुचल कर मार डाला. घटना उस वक्त हुई जब सुरेश बारात से लौटकर पैदल अपने घर जा रहा था. मृतक हरली गांव के आलोदिनटांड़ स्थित अपने ससुराल में रहकर जीवनयापन करता था. जानकारी के अनुसार, सुरेश विश्वकर्मा 30 अप्रैल को बारात गया था़ एक मई की सुबह वह बाराती वाहन से हरली स्कूल के पास उतरकर वह पैदल अपने घर जा रहा था, तभी हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. सुबह मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही दारू थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया. सुरेश विश्वकर्मा अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है. वह घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था.

50 हजार रुपये की सहायता राशि मिली

हाथी द्वारा मारे गये सुरेश विश्वकर्मा के परिजनों को वन विभाग की टीम ने तत्काल 50,000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी है. वन विभाग की टीम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सहायता के रूप में चार लाख रुपये मुआवजा राशि दी जायेगी, जिसमें पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये दिये गये हैं.

हाथियों ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बनाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version