दारू़ थाना क्षेत्र के हरली गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने सुरेश विश्वकर्मा (पिता महावीर विश्वकर्मा) को कुचल कर मार डाला. घटना उस वक्त हुई जब सुरेश बारात से लौटकर पैदल अपने घर जा रहा था. मृतक हरली गांव के आलोदिनटांड़ स्थित अपने ससुराल में रहकर जीवनयापन करता था. जानकारी के अनुसार, सुरेश विश्वकर्मा 30 अप्रैल को बारात गया था़ एक मई की सुबह वह बाराती वाहन से हरली स्कूल के पास उतरकर वह पैदल अपने घर जा रहा था, तभी हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. सुबह मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही दारू थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया. सुरेश विश्वकर्मा अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है. वह घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था.
संबंधित खबर
और खबरें