राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर, मलिकपुर और रामपुर श्याम पंचायत में अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह कार्रवाई कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान की गयी. अधिकारियों के अनुसार, पहले भी कई उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था, जिन पर जुर्माना लगाकर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था. बावजूद इसके, वे बिना बकाया राशि जमा किये और बिना आरसीडीसी रसीद कटवाये बिजली का उपयोग कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान रामपुर श्यामचंद पंचायत में कलावा देवी, पति लाल बहादुर दास, को बिजली विच्छेद के बावजूद डायरेक्ट एलटी तार में टोका लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस पर 29,291 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा इसी पंचायत के वकील दास, पिता सरजू दास पर 48358, जवाहर दास, पिता शिवनंदन दास पर 22363, पतीया देवी, पति सुरेश दास पर 25607, मंगल दास, पिता चंदेश्वर दास पर 77743, संजय राय, पिता श्यामनंदन राय पर 79429 तथा अनिल राय, पिता केशव राय पर 78,589 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं, मलिकपुर पंचायत में सीता देवी, पति मोसाहेब दास पर 23137, बोलत पासवान, पिता सोनेलाल पासवान पर 27032, रमेश पासवान, पिता बालकृष्ण दास के यहां 20158 रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गयी. जबकि, मोहनपुर पंचायत में नरेश राय, पिता भगवान लाल राय पर 23558, विजय राय, पिता विलास राय पर 45973, हरबंस राय, पिता सरयुग राय पर 30603 का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में मानव बल सुदीप कुमार, विकास कुमार और चंदन कुमार शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें