जंदाहा जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में बिजली विभाग की छापेमारी टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस से की गयी है. इस मामले में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, जंदाहा के सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने सलहा निवासी ऋषिराज, उसके भाई और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की टीम निरीक्षण के लिए ऋषिराज के घर पहुंची, जहां पाया गया कि स्मार्ट मीटर को बाइपास कर सीधे मेन लाइन से तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. चोरी की गयी बिजली का उपयोग घर के पास बन रहे पुल में कटर मशीन आदि चलाने में किया जा रहा था. बिजली चोरी से कंपनी को 2,13,792 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. आरोप है कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की, साथ ही जान से मारने और छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इसके कारण निरीक्षण कार्य पूरा नहीं हो सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें