Hajipur News : जंदाहा में बिजली चोरी पकड़ने गयी टीम के साथ ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की

जंदाहा जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में बिजली विभाग की छापेमारी टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस से की

By GANGESH GUNJAN | March 22, 2025 10:54 PM
an image

जंदाहा जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में बिजली विभाग की छापेमारी टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस से की गयी है. इस मामले में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, जंदाहा के सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने सलहा निवासी ऋषिराज, उसके भाई और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की टीम निरीक्षण के लिए ऋषिराज के घर पहुंची, जहां पाया गया कि स्मार्ट मीटर को बाइपास कर सीधे मेन लाइन से तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. चोरी की गयी बिजली का उपयोग घर के पास बन रहे पुल में कटर मशीन आदि चलाने में किया जा रहा था. बिजली चोरी से कंपनी को 2,13,792 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. आरोप है कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की, साथ ही जान से मारने और छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इसके कारण निरीक्षण कार्य पूरा नहीं हो सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजापाकर में बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

राजापाकर. बिजली चोरी के मामले में विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देशानुसार बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ छापेमारी और बिजली संबंध विच्छेदन के लिए जांच दल का गठन किया गया था.

महिसौर में बिजली चोरी के छह मामलों में प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version