hajipur news. राघोपुर में बोलेरो लूट का विरोध करने पर चालक को गोली मारी, फतेहपुर में कार लूट का भी प्रयास
राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जेठूली घाट के पास मंगलवार की देर रात बदमाशों ने बोलेरो लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर चालक को गोली मार दी, जिससे
By GANGESH GUNJAN | March 12, 2025 7:04 PM
राघोपुर.
रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जेठूली घाट के पास मंगलवार की देर रात बदमाशों ने बोलेरो लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर चालक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने करीब सात किलोमीटर दूर राघोपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा चौक के पास एक युवक की कार लूटने की कोशिश की. फतेहपुर निवासी रोशन कुमार की कार को बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने रोका और हथियार के बल पर कार लूटने की कोशिश की. लेकिन, चालक के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये, जिससे बदमाश फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है