हाजीपुर. राजस्थान में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक ज्वेलरी शॉप से हुई करोड़ों रुपये के आभूषण लूट मामले में बिहार एसटीएफ व लालगंज थाना की पुलिस ने एक कुख्यात अंतरराज्यीय सोना लुटेरा को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सोना लुटेरा लालगंज थाना के जलालपुर गांव निवासी रामदास सिंह का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है. वह जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा गिरोह के सरगना सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है. एसटीएफ के अनुसार उस पर हरियाणा, राजस्था एवं बिहार के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें