महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गरजौल पहाड़पुर में पिकअप वैन की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घटनास्थल पर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को शव उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब पंचायत के वार्ड 2 गरजौल निवासी कैलाश महतो के 55 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ महतो चौक से घर जा रहे थे, तभी मंगरू चौक की ओर से तेज रफ्तार में जा रहे पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. इस घटना में अधेड़ की मौत हो गयी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने दल बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. जहां आक्रोशित लोगों द्वारा पिकअप जप्त कर चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें