hajipur news. विद्यालय में घुसकर शिक्षकों को परेशान करने व धमकी देने का आरोप

हाजीपुर. राघोपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदाबाद में सोमवार को चार-पांच अज्ञात लोग जबरन घुस आये और खुद को स्कूल का स्टाफ बताने लगे. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर

By GANGESH GUNJAN | March 24, 2025 6:23 PM
an image

हाजीपुर. राघोपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदाबाद में सोमवार को चार-पांच अज्ञात लोग जबरन घुस आये और खुद को स्कूल का स्टाफ बताने लगे. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर वेतन विपत्र बनाने का दबाव डाला. विरोध करने पर गाली-गलौज की और नौकरी छोड़ने की धमकी दी. शैक्षणिक प्रभारी निक्की कुमारी ने इस घटना की शिकायत राघोपुर थाना में दर्ज करायी है. आवेदन की प्रतिलिपि डीइओ, डीपीओ और डीएम को भी भेजी गयी है. हंगामे के कारण कुछ देर तक विद्यालय में चल रही कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा बाधित हो गयी. इस दौरान प्रभारी शिक्षिका ने पुलिस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया. आवेदन में स्थानीय परमित कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार और रितेश कुमार पर बार-बार विद्यालय में आकर शिक्षकों को परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस घटना पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने गहरी चिंता जतायी है. महासंघ के बिहार प्रांत प्रमुख पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार और जिला महामंत्री पीके सिंह ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version