Hajipur News : युवा अधिवक्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे सत्यनारायण बाबू

हाजीपुर. वैशाली जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शनिवार को न्यायिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं युवा अधिवक्ताओं के प्रेरणा स्रोत वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह की 38वीं

By GANGESH GUNJAN | April 19, 2025 11:12 PM
an image

हाजीपुर. वैशाली जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शनिवार को न्यायिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं युवा अधिवक्ताओं के प्रेरणा स्रोत वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी गयी. साथ ही आम आदमी एवं गरीबों के न्यायिक हितों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि सत्यनारायण बाबू ने हमेशा नये अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया और उनमें कानूनी प्रक्रिया के प्रति न्यायिक समझ विकसित की. कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय सत्यनारायण बाबू के पौत्र विशेष लोक अभियोजक सुमित कुमार ने किया. प्रारंभ में स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के पुत्र बालकृष्ण सिंह ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं का स्वागत किया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सचिव सतीश सिंह वरीय अधिवक्ता हरिहर सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अंजनी अनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार, धीरज, जय प्रकाश मोहन चिक्कू, दीपक कुमार, आनंद कुमार, गौतम कुमार, फैयाज अहमद, धनंजय गांधी, भोला कुमार, मो रमजानी, आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने स्वर्गीय सत्यनारायण बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version