तेलमटिया का रहने वाला था लक्ष्मण मंडल, बेड़ानी मोड़ में चलता था होटलहेडिंग : एनएच-32 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत26 बोक 18 – मृतक लक्ष्मण मंडल का फाइल फोटोप्रतिनिधि, पिंड्राजोरापिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एनएच-32 के नगेन मोड़, बरमसिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की शिनाख्त पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के तेलमटिया गांव निवासी 32 वर्षीय होटल संचालक लक्ष्मण मंडल (पिता अमर मंडल) के रूप में हुई. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मौके पर पहुंची पिंड्राजोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में रखवाया. शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण मंडल एनएच-32 के बेड़ानी मोड़ में होटल चलाते थे. वह शुक्रवार रात लगभग 11 बजे चास रोड, पश्चिम बंगाल से अपने घर तेलमटिया लौट रहे थे. इसी बीच नगेन मोड़ के समीप विपरीत दिशा चास की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बुरी तरह जख्मी लक्ष्मण मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनके पिता अमर मंडल ने बताया कि शुक्रवार को रात 10 बजे बेड़ानी मोड़ स्थित अपने होटल को बंद कर उनका पुत्र लक्ष्मण चास रोड, पश्चिम बंगाल किसी काम के लिए गया था. वहां से लौटते समय नगेन मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनके पुत्र की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें