भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुंडहित में बाबूलाल मरांडी का किया स्वागत प्रतिनिधि, कुंडहित. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को कुंडहित के बरमसिया मोड़ पर रुके. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. श्री मरांडी ने क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने माधव महतो से विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली. संगठन को मजबूत करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की जनता के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता अगले चुनाव की तैयारी करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आमजनों की समस्याओं को सरकार के समक्ष लेकर जाकर उनका समाधान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी अपने जेबें भरने में लगे हुए हैं. सरकार के जितने भी लोग हैं खूब माल बटोर रहे हैं. मानसून सत्र में जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे. सरना धर्म कोड के मुद्दे को लेकर कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया, तब सरना धर्म कोड लागू क्यों नहीं किया. पहले कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने शराब नीति को लेकर कहा कि गरीब गुरबा को शराब की दुकान खोल कर दे या शराब को बंद करे. सरकार बड़े-बड़े ठेकेदारों को शराब दुकान देकर लूटने का काम कर रही है. उन्होंने सीजीएल परीक्षा को लेकर कहा कि हम लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध सदैव लड़ाई लड़ रहे हैं. वर्तमान सरकार हर कोने से पॉकेट भरने में व्यस्त हैं. कहा कि सरकार और उसकी तमाम मशीनरी राज्य में नौकरी, कोयला, बालू, जमीन सब बेच कर अपनी जेबें भरने में जुटी हुई है. कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी देखकर कहा कि हमारे कार्यकर्ता अगले चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, माधव चंद्र महतो, कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, मनोज गोस्वामी, विष्णु मंडल, गया प्रसाद मंडल, ननी गोपाल गोराई, जगबंधु घोष, फुचु सिंह, पूर्णचंद्र मंडल, देवी प्रसाद चक्रवर्ती, दामोदर लायक समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें