hjipur news. अज्ञात वाहन की टक्कर से मध्यप्रदेश के कुक हेल्पर की मौत

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मौना गांव स्थित सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी के केंद्रीयकृत रसोईघर के कुक हेल्पर की बुधवार रात सड़क हादसे में

By GANGESH GUNJAN | March 20, 2025 5:04 PM
an image

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मौना गांव स्थित सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी के केंद्रीयकृत रसोईघर के कुक हेल्पर की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के डीमनी थाना अंतर्गत श्यामपुर गांव निवासी श्रीराम के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में केंद्रीयकृत रसोईघर के कर्मियों ने बताया कि दिलीप ने पांच दिन पूर्व ही ज्वाइन किया था. बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह खाना खाकर किचन से सटे मौना-सरैया मुख्य मार्ग के किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे राजकीय अस्पताल, गोरौल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान बुधवार की रात ही उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को मध्याह्न भोजन आपूर्तिकर्ता एजेंसी में कार्य कर रहे उसके ग्रामीणों के साथ एंबुलेंस से उसके पैतृक घर भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version