प्रतिनिधि, खूंटी़ खूंटी थाना के चालम-बरटोली में मुरहू के सोमार बाजार निवासी किस्टोदास मुंडू की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप
By CHANDAN KUMAR | April 11, 2025 5:13 PM
प्रतिनिधि, खूंटी़
खूंटी थाना के चालम-बरटोली में मुरहू के सोमार बाजार निवासी किस्टोदास मुंडू की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में अड़की के कसमार निवासी अब्राहम समद, डेलीसरजोम निवासी मंगरा मुंडा और खूंटी के तिरला निवासी रौशन संगा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ वरुण रजक ने दी. उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को चालम-बरटोली में निर्माणाधीन गार्डवाल के पास किस्टोदास मुंडू का शव बरामद किया गया था. तीनों आरोपियों ने उसे बेहद मामूली आपसी विवाद में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि मुरहू के सोमार बाजार में नशे की हालत में किस्टोदास मुंडू की अपनी पत्नी से झगड़ा हो रहा था. उसी दौरान हड़िया पीने के लिए पहुंचे तीनों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. इसमें उन्होंने किस्टोदास के साथ मारपीट कर दी. जिसमें किस्टोदास घायल हो गया. इसके बाद उसका इलाज करने के लिए वे बाइक से सदर अस्पताल खूंटी लेकर जा रहे थे. उसे सदर अस्पताल नहीं लाकर आरोपियों ने चालम-बरटोली ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपियों की पहचान की और छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि उनके पास से कांड में प्रयुक्त बाइक व पत्थर बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक मनीदीप, रौशन खाखा और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है