बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी 26 वर्षीय युवक आशीष कुमार हत्याकांड में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि नामजद अभियुक्त सह मुख्य साजिशकर्ता शिवदानी मंडल को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में आशीष की मां प्रेमा देवी ने कचहरी टोला एकाशी निवासी गोविंदा मंडल, शिवदानी मंडल सहित आधा दर्जन को नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. आरोप लगाया कि पहले से घात लगाये अपराधियों ने मेरा पुत्र आशीष कुमार को घर जाने के क्रम में पकड़ लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि गोविंदा मंडल फरार चल रहा है. वह महदेवा निवासी सुमन कुमार को भी महदेवा मैदान पर गोली मारकर घायल कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें