इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते रील बनाने वाले दो युवा गिरफ्तार

हलसी. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि वायरल वीडियो में शामिल एक युवक फरार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 23, 2025 9:53 PM
feature

हलसी. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि वायरल वीडियो में शामिल एक युवक फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों की पहचान वाजितपुर निवासी रामविलास यादव के पुत्र अधिन कुमार व किशोर यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड वायरल वीडियो को लेकर टीम गठित किया गया. गठित टीम में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई रंजीत रंजन, राजेश कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जहां एक बाइक के साथ अधिन कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक आरोपी मनीष कुमार पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है. दोनों अभियुक्त बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान बैंगलोर में ठेकेदार के साथ मारपीट करने के बाद वह गांव भाग आया था. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर फ्लावर्स बढ़ाने को लेकर तीन युवकों के द्वारा हथियार के साथ वीडियो अपलोड किया गया था. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच किया गया. जहां दो युवकों को एक बाइक के साथ बाजितपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अन्य युवक फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी आरोपी की उम्र 24-25 वर्ष के आसपास है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने मामले को लेकर स्वीकार भी किया. जिन्हें मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि लखीसराय पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि हथियार रखने वाले और हथियार के साथ फोटो वीडियो बनाने वाले एवं वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मामले में आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version