गिरफ्तार रफीक पर 17 और निरंजन पर दर्ज है सात केस
वारदात को अंजाम देने से चार दिन पूर्व से कर रहे थे रेकी
Jamshedpur News :
चाकुलिया थाना प्रभारी ने बाइक से पीछा कर दो आरोपियों को दबोचा
बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्ण कारोबारी अरुण नंदी के साथ लूटपाट के बाद चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बेहतर कार्य किया. बदमाशों का पीछा थाना प्रभारी ने बाइक से ही किया और उन्हें दबोच भी लिया. गिरफ्तार युवकों के पास से लूटे गये सारे आभूषण के अलावा लूटकांड में इस्तेमाल की गयी चाकू, एक देसी कट्टा , निरंजन गौड़ का मोबाइल और स्पलेंडर बाइक (जेएच05डीएन 8350) बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मो. रफीक पर 17 और निरंजन गौड़ पर सात केस अलग- अलग थाना में दर्ज है. इस मामले में फरार युवक की तलाश की जा रही है. फरार युवक ने ही लूटकांड की साजिश रची थी.औरंगाबाद के रफीगंज का रहने वाला मो. रफीक
गिरफ्तार मो. रफीक के खिलाफ बिहार और झारखंड में कई केस दर्ज है. मूलरूप से वह बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का रहने वाला है. बागबेड़ा में रहकर टेंपो चलाने का काम करता था. बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों को घाटशिला जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि गत सोमवार को चाकुलिया पुराना बाजार में स्वर्ण व्यवसायी अरुण नंदी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब डेढ़ करोड़ का सोना व 1.55 लाख रुपये नगद लूट लिया था.आर्म्स एक्ट का केस दर्ज
इधर, देसी कट्टा के साथ पकड़े जाने पर चाकुलिया थाना में थाना प्रभारी संतोष कुमार के बयान पर गिरफ्तार मो. रफीक, निरंजन गौड़ और संजीव मिश्रा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने बुधवार को मो. रफीक और निरंजन को लूटकांड के मामले में जेल भेजा है. बाद में पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत