जेल लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर

खूंटी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को खूंटी जेल में जेल लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डालसा सचिव राजश्री

By CHANDAN KUMAR | March 16, 2025 5:03 PM
an image

खूंटी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को खूंटी जेल में जेल लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि तीन लाख रुपये से कम आमदनी वाले परिवार की डालसा नि:शुल्क मदद करती है. डालसा अंतिम पायदान तक पहुंचकर मदद करने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि जो भी बंदी अपना निजी अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है उसे डालसा की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करायी जाती है. वह बंदी की देखरेख करते हैं और उनकी समस्याओं को डालसा तक पहुंचाने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैदियों को अपने-अपने वादों की संख्या, अधिवक्ता के संबंध में जानकारी रखने का अधिकार है. डालसा के सहयोग से बहुत से महिला एवं पुरुष कैदियों को फिर से नयी जिंदगी जीने एवं अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजारने का मौका प्राप्त हुआ. चिकित्सा शिविर में जेल में विचाराधीन कैदियों का स्वास्थ्य जांच किया गया. मौके पर एलएडीसी डेप्युटी चीफ नम्रता कुमारी, प्रभारी कारा अधीक्षक अनुराधा कुमारी, शहजादा खान, अंजनी कुमारी, पवन कुमार मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version