झोपड़ी से शराब बरामद, आरोपित फरार

दिघलबैंक. झोपड़ी में छिपाकर रखी गई 5.625 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहा. थाना प्रभारी सुमेश कुमार के निर्देश पर

By AWADHESH KUMAR | May 26, 2025 8:51 PM
an image

दिघलबैंक.

झोपड़ी में छिपाकर रखी गई 5.625 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहा. थाना प्रभारी सुमेश कुमार के निर्देश पर एसआई जय राम बिंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें पीएसआई विक्रम कुमार, सिपाही अनुज पासवान, संजय कुमार व स्थानीय चौकीदार धीरन लाल हरिजन शामिल थे. टीम ने तुलसिया वार्ड 2 स्थित पुराना हाट क्षेत्र में रविवार शाम में दिलीप दास उम्र 55 वर्ष, पिता स्व. मंगल लाल दास) के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उसके घर के पिछवाड़े बांस-टांटी से बने एक झोपड़ी में मिट्टी में छुपाकर रखी गई गोल्डेन ओकये ब्रांड की 375एमएल की 15 बोतलें बरामद की गयी. दिघलबैंक थाना मामला दर्ज किया.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version