सूर्यगढ़ा के 13, बड़हिया के 18 व लखीसराय के सात नंबर वार्ड में होगा चुनाव नामांकन प्रक्रिया आज से ही पांच जून तक, 28 जून को होगा चुनाव, तैयारियां पूरी लखीसराय. जिले के तीन नगर परिषद के एक-एक वार्ड पार्षद पद के लिए उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर सभी कोषांग का गठन कर लिया गया है. 28 मई को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना प्रकाशित किया जायेगा. वहीं 28 मई से ही पांच जून तक नामांकन प्रक्रिया होगी है. नामांकन अपराह्न 11 बजे 03 बजे तक होगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 06 से 09 जून तक किया जायेगा. वहीं नाम वापसी की तिथि 10 से 12 जून तक रखी गयी है. 13 जून को सूची प्रकाशन व प्रतीक आवंटन किया जायेगा. 28 जून को प्रात: सात बजे से पांच बजे अपराह्न तक मतदान कराया जायेगा. 30 जून को प्रातः आठ बजे से मतगणना शुरू कर दिया जायेगा. नाम निर्देशन कोषांग में लखीसराय नगर परिषद के निर्वाचन पदाधिकारी एसडीओ प्रभाकर कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मण सिंह, लखीसराय सदर बीडीओ पल्लवी सागर, सूर्यगढ़ा नप के उप चुनाव का निर्वाचन पदाधिकारी डीसीएलआर सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सूर्यगढ़ा के सीओ स्वतंत्र कुमार व वीडियो मंजूल मनोहर मधुप को बनाया गया है. जबकि बड़हिया नप के उप चुनाव में निर्वाचन पदाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ हलसी अर्पित आनंद, बड़हिया बीडीओ राकेश आनंद को बनाया गया है. इसके अलावा एकल खिड़की कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन कर कार्यपालक दंडाधिकारी नोडल पदाधिकारी कमला कुमारी एवं लक्ष्मण सिंह के साथ-साथ प्रभारी पदाधिकारी लखीसराय एमओ सौरव आनंद, सूर्यगढ़ा एमओ अमित पाठक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ चौक सुधीर कुमार को बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें