जिले में 15 को मनेगी होली, तैयारी में जुटे लोग

प्रतिनिधि, खूंटी. खूंटी जिले के विभिन्न हिस्सों में 15 मार्च को होली मनायी जायेगी. इसके लिए अलग-अलग पुरोहितों ने अपने-अपने अनुसार सूचना जारी की है. आम्रेश्वर धाम स्थित दुर्गा मंदिर

By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 5:54 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी जिले के विभिन्न हिस्सों में 15 मार्च को होली मनायी जायेगी. इसके लिए अलग-अलग पुरोहितों ने अपने-अपने अनुसार सूचना जारी की है. आम्रेश्वर धाम स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद शर्मा ने कहा है कि 13 मार्च को चतुर्दशी तिथि 10.02 बजे तक है. इसके बाद पूर्णिमा की तिथि है. जो शुक्रवार को 14 मार्च के दिन में 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. इसके अनुसार उदया तिथि को देखते हुए 14 मार्च को पूर्णिमा ही माना जायेगा. जिसके कारण उस दिन होली नहीं मना कर 15 मार्च को होली मनायी जायेगी. पंकज पंडित, अनिल मिश्र सहित अन्य पुरोहितों ने भी 13 मार्च को होलिका दहन और 15 मार्च को होली मनाने की बात कही है. वहीं खूंटी, मुरहू सहित अन्य स्थानों में लोगों ने भी 15 मार्च को ही होली मनाने का निर्णय लिया है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version