जिलेबिया मोड़ में मनाई जाएगी दिवंगत प्रधानमंत्री स्व वीपी सिंह जयंती

कटोरिया. जिलेबिया मोड़ स्थित पूर्णिया धर्मशाला परिसर में 25 जून को सातवें प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी. बांका सांसद गिरिधारी यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम का

By SHUBHASH BAIDYA | June 24, 2025 8:40 PM
an image

कटोरिया. जिलेबिया मोड़ स्थित पूर्णिया धर्मशाला परिसर में 25 जून को सातवें प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी. बांका सांसद गिरिधारी यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मंडल कमीशन लागू की रिपोर्ट को लागू कर समाज के अंतिम वर्गों को मुख्यधारा में लाने का जो कार्य किया है, वह युगों-युगों तक याद किया जाएगा. वे सामाजिक न्याय के पुरोधा व पिछड़े वर्गों के रहनुमा थे. देश से गरीबी मिटाने के उद्येश्य से उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू किया. इस क्रम में सांसद ने स्थानीय कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श भी किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख बालेश्वर दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन चौधरी, दिलीप यादव, कमल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version