Home local-news जनता दरबार में तीन मामले का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में तीन मामले का हुआ निष्पादन

0
जनता दरबार में तीन मामले का हुआ निष्पादन

कोढ़ा भूमि विवाद मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को थाना के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ अंजू कुमारी, थाना के धर्मेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से की. अंचल निरक्षक संजय सिंह, अंचल लिपिक अमित कुमार, पीएलवी मनखुश मिश्रा मौजूद थे. सीओ अंजू कुमारी ने बताया कि में दोनों पक्षों के आपसी सहमति व जरूरी कागजात के जांचों उपरांत तीन मामले का निष्पादन किया गया. शेष बचे पांच मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी. जनता दरबार में तीन नये आवेदन भी प्राप्त हुए. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version