काली पहाड़ी पर सड़क व सीढ़ी निर्माण को लेकर पीएम को लिखा पत्र

जमालपुर. जिला समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री धार्मिक न्यास परिषद एवं जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर जमालपुर काली पहाड़ी पर स्थित महाभारत कालीन काली मंदिर के जीर्णोद्धार

By AMIT JHA | June 27, 2025 7:59 PM
an image

जमालपुर. जिला समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री धार्मिक न्यास परिषद एवं जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर जमालपुर काली पहाड़ी पर स्थित महाभारत कालीन काली मंदिर के जीर्णोद्धार और सीढ़ी व सड़क निर्माण के साथ ही पहाड़ी पर धर्मशाला के निर्माण की मांग की है. सपा जिलाध्यक्ष ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि लोगों में आम धारणा है कि वर्तमान केंद्र सरकार मतलब हिंदुत्व के रक्षक व मठ मंदिरों को संरक्षित करने वाली सरकार है. बावजूद बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर काली पहाड़ी पर स्थित पौराणिक काली मंदिर की जर्जर स्थिति और वहां तक पहुंचाने के दुर्गम मार्ग है. यहां तक की धार्मिक न्यास परिषद जैसी संस्था भी आध्यात्मिक इतिहास के साक्षी इस मंदिर की सुधि लेने के लिए तैयार नहीं है. लगभग 350 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचाने का मार्ग जर्जर और टूटी-फूटी सीढ़ियां हैं. वहीं छठ पूजा के दौरान साज साज पर लाखों खर्च कर क्षणिक वाहवाही बटोरने वाले कभी काली पहाड़ी की तलहटी स्थित नहर में मौका बिहार तो कभी नहर के आसपास औषधि युक्त पौधा लगाने की योजनाओं की नौटंकी का ढिंढोरा पीठ रहे हैं. नगर परिषद जमालपुर भी कभी केंद्रीय विद्यालय व कैंप वाले मुख्य मार्ग से सीढ़ी तक सड़क बनाने एवं सीढ़ी निर्माण में कभी कोई दिलचस्पी नहीं ले रही. इसका खामियाजा दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं एवं क्षेत्र वासियों को भुगतना पड़ता है, जिससे इस पर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version