कांवर लेकर देवघर जा रहे संसद सह अभिनेता मनोज तिवारी का स्वागत

मुंगेर. श्रावणी मेला को लेकर कांवर यात्रा कर रहे दिल्ली सांसद सह भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी का कमराय सूचना केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सांसद सह भोजपुरी

By RANA GAURI SHAN | August 1, 2025 12:36 AM
an image

मुंगेर. श्रावणी मेला को लेकर कांवर यात्रा कर रहे दिल्ली सांसद सह भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी का कमराय सूचना केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने बताया कि 30 साल पहले वह सात बार पैदल यात्रा कांवर यात्रा कर चुके हैं. जिसमें 1989 से 1995 तक कांवड़ यात्रा किया. 1996 में भोजपुरी स्टार बनने के बाद जब अजगैवी नाथ सुल्तानगंज गंगा घाट में स्नान कर कांवड़ यात्रा शुरू किया तो रास्ते में कांवरियों का काफी स्नेह और प्यार मिला. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज का नाम अजगैवी नाथ होना चाहिए और श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेल का दर्जा होना चाहिए. बिहार सरकार कांवरियों के लिए अच्छी व्यवस्था की है. यात्रा की रिपोर्ट केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को भी देंगे. उन्होंने कहा कि भारत की सेना ऐसे ही पाकिस्तान का मिसाइल उड़ते रहे और ऑपरेशन सिंदूर सफल होता रहे. यही मेरी मन्नत है. मौके पर कुणाल चौधरी, सुधांशु कुमार सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, विजय शंकर उपाध्याय, बंटी सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version