कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, पाकुड़. कारगिल विजय दिवस पर शहर के अलग अलग स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेरा युवा भारत, डीएवी पब्लिक स्कूल आदि जगहों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By RAGHAV MISHRA | July 26, 2025 5:46 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. कारगिल विजय दिवस पर शहर के अलग अलग स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेरा युवा भारत, डीएवी पब्लिक स्कूल आदि जगहों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं उनके बलिदानों की गाथा को याद किया गया. इस अवसर पर डीएवी के छात्र छात्राओं ने भजन एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. छात्र-छात्राओं ने वीर जवानों की याद में शृंखला बनाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमारे वीर सैनिकों के सम्मान और 1999 कारगिल वार में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और उन्हें देश सेवा के लिए तैयार करना है. इधर, नेहरु युवा केंद्र की ओर से अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय हिरणपुर में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब तालझाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मेरा युवा भारत के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक थानेश्वर कुमार साहा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारतवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. वहीं प्रधानाध्यापक संदीप झा ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी की बहादुरी की गाथाएं हमें प्रेरणा देती हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version