कार्य में शिथिलता बरतने वाले विकास मित्रों पर होगी कार्रवाई

एससी-एसटी टोलों में की जा रही विशेष विकास शिविर को लेकर डीएम ने की विकास मित्रों के साथ बैठक सहरसा. बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशानुसार डॉ आंबेडकर समग्र सेवा

By Dipankar Shriwastaw | May 17, 2025 6:39 PM
an image

एससी-एसटी टोलों में की जा रही विशेष विकास शिविर को लेकर डीएम ने की विकास मित्रों के साथ बैठक सहरसा. बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशानुसार डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर से संबंधित समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिले के सभी विकास मित्र मौजूद थे. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपने विभाग, कार्यालय से संबंधित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विकास मित्रों को दी एवं विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि शिविर की तिथि से पूर्व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र व्यक्तियों से सभी वांछित कागजात के साथ आवेदन फार्म प्राप्त करते संबंधित प्रखंड कार्यालय को आवेदन फार्म एवं अन्य संगत दस्तावेज हस्तगत कराना सुनिश्चित करें. जिससे आवेदन का निष्पादन शिविर की तिथि तक किया जा सके. जिलाधिकारी ने सभी विकास मित्रों को सख्त निर्देश दिया कि विशेष विकास शिविर के कार्य में शिथिलता पाये जाने पर आपका नियोजन को समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि विशेष विकास शिविर में प्राप्त सभी आवेदन पत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे. आवेदन पत्र जमा नहीं करने पर आपके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावे उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकरी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version