Kaimur News : अपराधियों ने कार से तीन जगहों पर मारा धक्का, दो घायल

मोहनिया/रामगढ़. दुर्गावती थाना क्षेत्र खजुरा बाजार में कार सवार अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद भागने के दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़-मोहनिया पथ पर अर्रा गेट के समीप सड़क

By PRABHANJAY KUMAR | May 9, 2025 9:22 PM
an image

मोहनिया/रामगढ़. दुर्गावती थाना क्षेत्र खजुरा बाजार में कार सवार अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद भागने के दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़-मोहनिया पथ पर अर्रा गेट के समीप सड़क पर ट्रक खड़ा व पुलिस के घेराबंदी देख भागने लगे, जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया हैं. यहां पूछताछ की जा रही हैं. इधर, शुक्रवार की शाम घटना की सूचना पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला घटनस्थल पर पहुंच मामले की जांच की. पुलिस ने अपराधियों के कार को जब्त कर थाना ले गयी. मालूम हो कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में एक व्यक्ति को गोली मारकर अपराधी रामगढ़ की ओर भागे, जहां बाजार में तीन जगहों पर धक्का मारते हुए मोहनिया की तरफ भाग रहे थे. अपराधियों के कार के धक्के से रामगढ़ बाजार के ओमप्रकाश चौबे व जितबंधन सिंह घायल हो गये. उनका इलाज रामगढ़ रेफरल अस्पताल में किया गया. इधर, अपराधियों का दुर्गावती और रामगढ़ पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था. जबकि, मोहनिया की तरफ से भी मोहनिया पुलिस पीछा कर रही थी. इसके मद्देनजर अर्रा गेट के पास जैसे ही कार सवार अपराधी पहुंचे कि आगे सड़क पर ट्रक खड़ा था और पीछे से पुलिस पीछा कर रही थी. अपने आप को पकड़ाते देख वाहन छोड़ कर भागने लगे, जिसमें दो लोग पकड़े गये. बाकी दो लोग भाग गये. दोनों आरोपितों के साथ कार को जब्त कार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version