Kaimur News : बेलांव-सबार मुख्य पथ पर नाले का निर्माण नहीं होने से जलजमाव

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के बेलांव-सबार मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों के अलावा पड़ोसी जिला रोहतास आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 10:16 PM
an image

रामपुर.

प्रखंड क्षेत्र के बेलांव-सबार मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों के अलावा पड़ोसी जिला रोहतास आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव की समस्या एक साल से है़ इससे सड़कें गड्ढो में तब्दील हो गयी है. प्रखंड़ क्षेत्र के नौहट्टा, बहेरी, झाली, पांडेयपुर गांव के पास घरों के नालों का गंदा पानी भभुआ-सवार मुख्य पथ पर बहता है. इस कारण कई जगह सड़क झील में तब्दील हो गयी है. घरों का गंदा पानी राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. लेकिन, इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. भभुआ-सवार मुख्य पथ के किनारे उक्त चारों गांवों के काफी संख्या में लोग रहते हैं. ऐसे में सड़क पर ही घरों का गंदा बहता है. इससे जलजमाव रहता है. ग्रामीणों ने विधायक, मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों के अलावा शासन-प्रशासन से भी इसकी शिकायत की है. लेकिन, इसका समाधान नहीं निकल सका है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर बाइक से चलना मुश्किल हो गया है. कई बार लोग गिर जाते हैं.सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नहीं बना है नालाग्रामीणों ने बाताया कि सड़क पर जलजमाव होने का कारण सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं होना है. जब सड़क निर्माण हो रहा था, तब संवेदक से बोला गया कि आप सड़क के दोनों किनारे नाले का निर्माण करा दीजिये. लेकिन, संवेदक सड़क निर्माण करा कर चला गया. नौहट्टा गांव के सड़क किनारे मुखिया के मद से नाले का निर्माण हुआ. इसके बावजूद भी सड़क पर पानी जमा रहता है. वहीं, बहेरी व पांडेगपुर गांव में सड़क के एक तरफ नाली निर्माण हुआ, जो सड़क से ऊंची बनी है. वहीं, झाली गांव में नाले का निर्माण नहीं हुआ है. इसके चलते मुख्य सड़क पर पानी जमा रहता है. मुख्य सड़क पर गड्ढा में लगभग दो से ढाई फुट पानी जमा रहता है. इससे आये दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते है.दुर्गावती जलाशय सहित प्रमुख जगह जाने के लिए प्रमुख सड़कग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क भभुआ से वेलांव, सवार होते हुए दुर्गावती जलाशय पर जाती है. यह पथ निर्माण विभाग से बनवाया गया है. इस सड़क से जिले के साथ अन्य राज्यों के भी लोग सहित जिले के तमाम आलाअधिकारी पिकनिक मनाने या घूमने के लिए जलाशय पर जाते हैं. लेकिन, किसी का ध्यान उक्त चारों गांवों की सड़क पर हुए जलजमाव की तरफ नहीं जा रहा है. इसी सड़क से जिला सहित अन्य जिले व उत्तरा प्रदेश के कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए गुप्ताधाम बेलाव सबार मुख्य पथ से ही जाते है. पुनः इसी रास्ते जलाभिषेक करने के बाद मां मुंडेश्वरी दर्शन करने आते हैं. ग्रामीणों ने सड़क पर उभरे गड्ढों को भरने के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार लयी गयी. जबकि इसी रास्ते से जलाशय पर घूमने के लिए बिहार के कई मंत्री से लेकर सांसद विधायक के साथ सरकारी अधिकारी भी जाते हैं. लेकिन इस पथ में उभरे गड्ढ़ों की ओर ध्यान किसी का नहीं जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version