Kaimur News : ग्राहक बनकर पहुंचे दो बाइक सवारों ने 50 ग्राम सोने के गहने उड़ाये

चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 50 ग्राम सोने के गहने दो बाइक सवार बदमाश लेकर भाग गये. इसके बाद स्वर्ण व्यवसायी

By PANCHDEV KUMAR | May 4, 2025 9:10 PM
feature

चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 50 ग्राम सोने के गहने दो बाइक सवार बदमाश लेकर भाग गये. इसके बाद स्वर्ण व्यवसायी ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस भी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, चैनपुर बाजार में दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. लोगों का कहना है कि अब इस तरह के बदमाशों का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता जा रहा है, जो दिन दहाड़े इस तरह की घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. मामले में चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए स्वर्ण व्यवसायी थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद सेठ के पुत्र सुरेंद्र सेठ ने बताया है कि उनकी दुकान पर एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे. दुकान के सामने बाइक खड़ी कर वे दुकान में आये और एक व्यक्ति सोने का झाला दिखाने को बोला. उन्होंने बताया कि एक डब्बा में लगभग 50 ग्राम वजन का झाला सामने रख दिया, जिसे वे थोड़ी देर देखने के बाद बोला कि कोई और डिजाइन है, तो दिखाओ. स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र सेठ ने बताया कि वे दूसरे डिजाइन का झाला लाने के लिए अंदर चले गये और जब झाला लेकर लौटे, तो देखा कि दोनों बाइक सवार 50 ग्राम वजन का झाला लेकर फरार हो गये हैं. आसपास पूछने पर पता चला कि वे दोनों बाइक लेकर खरिगावां की तरफ भागे हैं. स्वर्ण व्यवसायी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. इधर लोगों का कहना है कि चोर-उचक्कों के द्वारा दुकान में घुसकर इस तरह से भी घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे अब दुकानदार के सामने से ही गहने गायब हो जा रहे हैं, जो की चिंता का विषय है. स्वर्ण व्यवसायी के साथ-साथ स्थानीय लोगों के द्वारा भी पुलिस से इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version