Kaimur News : जिले के 55 राजस्व ग्रामों में सीमा सत्यापन नौ अगस्त तक

भभुआ नगर. कैमूर जिले में जमीन सर्वे के लिए चरणवार कार्य जारी है. वर्तमान समय में कैमूर जिले के 55 राजस्व ग्रामों में इटीएस मशीन के माध्यम से त्रिसीमाना व

By PANCHDEV KUMAR | July 8, 2025 9:40 PM
feature

भभुआ नगर. कैमूर जिले में जमीन सर्वे के लिए चरणवार कार्य जारी है. वर्तमान समय में कैमूर जिले के 55 राजस्व ग्रामों में इटीएस मशीन के माध्यम से त्रिसीमाना व ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य चल रहा है. 30 जून से पांच जुलाई तक चैनपुर अंचल व मोहनिया अंचल के पांच-पांच राजस्व ग्रामों में ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य कराया जा चुका है. बुधवार को दुर्गावती अंचल के राजस्व ग्राम छाव, भेडिया, मधुरा, रघुनाथपुर, सुधिया, रूइया मौजा में चल रहे ग्राम सीमा सत्यापन व त्रिसीमाना कार्य का बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद दुर्गावती शिविर प्रभारी बैजंती माला यादव, कानूनगो रूचि जायसवाल, इटीएस मशीन के प्रितिनिध विक्रम कुमार को ग्राम सीमा सत्यापन व त्रिसीमाना के कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. नौ अगस्त से जिले के 55 राजस्व ग्रामों में इटीएस मशीन के साथ त्रिसीमाना एवं ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य होगा. दुर्गावती और भभुआ अंचल में चल रहा त्रिसीमाना व ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने बताया कि 30 जून से किस्तवार के तहत त्रिसीमाना एवं ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य शुरू है. इसके लिए जिले के 55 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया है. प्रत्येक अंचल के पांच-पांच राजस्व ग्रामों को चयनित किया गया है, जहां ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य होना है. 30 जून से छह जुलाई तक चैनपुर व मोहनिया में उक्त कार्य कराया गया. इसके बाद सात जुलाई से 12 जुलाई तक भभुआ एवं दुर्गावती अंचल, 14 जुलाई से 19 जुलाई तक चांद एवं कुदरा, 21 जुलाई से 26 जुलाई तक भगवानपुर एवं रामगढ, 28 जुलाई से 2 अगस्त तक रामपुर एवं नुआंव और 4 अगस्त से 9 अगस्त तक अधौरा अंचल के पांच-पांच राजस्व ग्राम में त्रिसीमाना व ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य होगा. इसके लिए विभाग से अरहास एजेंसी को भेजा गया है. इस एजेंसी के दो टीम द्वारा उक्त कराया जा रहा है. रैयतों से रू-ब-रू हुए बंदोबस्त पदाधिकारी दरअसल, बुधवार को बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर मुख्यालय से सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार व राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ दुर्गावती अंचल में हो रहे उक्त राजस्व ग्रामों में त्रिसीमाना व ग्राम सीमा सत्यापन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. ग्राम सीमा सत्यापन का निरीक्षण करने के बाद बंदोबस्त पदाधिकारी दुर्गावती शिविर में पहुंचे. जहां पहले से सर्वे कार्य के आये रैयतों ने बंदोबस्त पदाधिकारी को देख उनके सामने अपनी समस्याओं को रखा. इस मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी ने शिविर प्रभारी बैजंती माला यादव, कानूनगो रूचि जायसवाल को रैयतों के समस्याओं के निदान के लिए निदेश दिया गया. रैयतों की समस्या सुनने के बाद बंदोबस्त पदाधिकारी ने शिविर कार्यालय के पंजियों की जांच की गयी. – जमीन सर्वे के लिए चार लाख 50 हजार 569 स्वघोषणा फॉर्म जमा दअरसल, अगस्त 2024 में ही जमीन के सर्वे के लिए कैमूर जिले में कार्य शुरू हो चुका है. इसके तहत अभी तक कैमूर जिले में चार लाख 50 हजार 569 स्वघोषणा का फॉर्म जमा किया गया है. इसमें लगभग तीन लाख ऑफलाईन फॉर्म जमा किया गया और लगभग डेढ़ लाख ऑनलाईन फॉर्म रैयतों ने जमा किया है. बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो रैयत अभी तक अपनी जमीन के सर्वे के लिए फॉर्म जमा नहीं किये हैं, वे रैयत जल्द से जल्द अपने अंचल अंतर्गत शिविर कार्यालय में पहुंच कर या ऑनलाईन स्वघोषणा का फॉर्म जमा करें. ताकि रैयतों को जमीन की समस्याओं से भविष्य में जूझना न पड़े. जमीन की समस्याओं के निदान के लिए ही सरकार द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है. स्वघोषणा का फॉर्म जमा करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. यदि किसी कर्मी द्वारा पैसे की उगाही की जाती है,तो इसकी शिकायत संबंधित शिविर प्रभारी से करें. यदि वहां इनकी समस्या का निदान नहीं होता है, तो मुख्यालय पहुंचकर आवेदन के माध्यम से शिकायत करें. वैसे कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version