मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर पसपिपरा गांव के समीप सड़क के बीच लगी लोहे की रेलिंग में टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक मोहनिया बाजार के वार्ड पांच स्थित मल्लाह टोला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र पीयूष कुमार बताया जाता हैं, जबकि घायल युवक मामादेव गांव निवासी बंगाली पासवान का पुत्र किशन कुमार बताया जाता है. सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटना में शामिल बाइक को जब्त कर थाने लायी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उक्त दोनों लाहुरबरी गये थे. वहां से रात में घर लौटने के दौरान पसपिपरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के बीच में लगी रेलिंग में जा टकरायी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, गश्त कर रही डायल 112 पुलिस द्वारा दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह पीयूष की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक युवक का शव शुक्रवार की शाम घर पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. इस दौरान दरवाजे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. # दो माह पहले हुई थी पीयूष की शादी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल मोहनिया के एनएच-30 पर पसपिपरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. मृतक पीयूष की दो माह पहले ही भभुआ में शादी हुई थी. मृतक की पत्नी रूपा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था. लोग काफी समझा रहे थे, लेकिन रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी. मृतक की चांदनी चौक पर लस्सी व मिठाई की दुकान थी. बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बाद काफी देर तक घायल सड़क पर पड़े थे. सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर द्वारा इसकी सूचना दी गयी, तब पुलिस पहुंची थी, जिससे घटनास्थल पर काफी खून बहने से दोनों की स्थिति गंभीर थी. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष # इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी भिजवाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें