Kaimur News : सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही महेश कुमार अमर रहें… से गूंजा इलाका

चांद. टाटा जमशेदपुर में सड़क हादसे में घायल सीआरपीएफ जवान महेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेलाडीह पहुंते ही भारत

By PANCHDEV KUMAR | July 2, 2025 9:14 PM
an image

चांद. टाटा जमशेदपुर में सड़क हादसे में घायल सीआरपीएफ जवान महेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेलाडीह पहुंते ही भारत माता की जय, महेश कुमार अमर रहे के नारे गूंजने लगे. सैकड़ों लोग तिरंगा लिये बाइक और पैदल दौड़ते हुए महेश कुमार अमर रहे के नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर के साथ चल रहे थे. उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ थी. जानकारी के अनुसार, प्रखंड की लोहदन पंचायत के भेलाडीह गांव के मदन राम के बेटे महेश कुमार झारखंड के जमशेदपुर टाटा में सीआरपीएफ कोबरा कमांडर के रूप में कार्यरत थे. 29 जून 2025 को ड्यूटी के बाद जवान महेश कुमार बाइक से अपने कैंप में लौट रहे थे. इसी दौरान कैंप के गेट पर ट्रक की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से घायल हो गये. उनका इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल में चल रहा था. 30 जून की रात लगभग 10 बजे सीआरपीएफ जवान महेश कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ जवान महेश कुमार का पार्थिव उनके गांव भेलाडीह लाया गया. इधर, मौत की खबर लगते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. महेश कुमार तीन भाई और दो बहन थे. बड़े भाई दिनेश, उसके बाद महेश और छोटा भाई उमेश तथा अनीता और प्रियंका दो बहनें हैं. जवान को दी गयी सलामी सीआरपीएफ जवान महेश कुमार के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर लाया गया. उनके साथ आये जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उनकी पत्नी रंभा कुमारी, पिता मदन राम, भाई दिनेश, छोटा भाई उमेश, बड़े पिता खरपत्तू जी एवं अन्य लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बनारस ले गये. दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया महेश कुमार को दो बेटे हैं. बड़ा बेटा तीन वर्ष का आयुष कुमार और छोटा बेटा आयानस कुमार उम्र लगभग एक वर्ष बताया जाता है. पत्नी रंभा के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी छोड़ कर महेश इस दुनिया से चल बसे. वहीं, उनकी पत्नी रंभा कुमारी माता, पिता, बड़े पिता व भाई बहनों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सांत्वना देने के लिए मौके पर जिला पार्षद मनी सिंह, लोहदन पंचायत की मुखिया दुईजी देवी, वीआइपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, बसपा के संतोष बिंद, बसपा के प्रदेश महासचिव सह लोकसभा प्रत्याशी काराकट धीरज सिंह, बीडीसी दाऊ सिंह, चांद पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version