कच्छवां की नाबालिग के साथ नहीं हुआ था दुष्कर्म : एसपी

एफएसएल व पॉलीग्राफ टेस्ट से पता चलेगा नाबालिग की मृत्यु का कारण फोटो-17- प्रेस को संबोधित करते एसपी रौशन कुमार. प्रतिनिधि, डेहरी नगर. विगत 13 मार्च

By ANURAG SHARAN | April 22, 2025 7:46 PM
an image

एफएसएल व पॉलीग्राफ टेस्ट से पता चलेगा नाबालिग की मृत्यु का कारण फोटो-17- प्रेस को संबोधित करते एसपी रौशन कुमार. प्रतिनिधि, डेहरी नगर. विगत 13 मार्च को कच्छवां थाना क्षेत्र के लेवा गांव में बरामद मृत नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. उसकी मृत्यु का कारण एफएसएल व पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आने पर पता चलेगा. यह बात मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि नाबालिग के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म प्रमाणित नहीं हुआ है. मेडिकल टीम ने शव पर ऐसा कोई भी जख्म नहीं पाया है, जिससे किसी की मृत्यु हो सके. उन्होंने कहा कि मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर ही घटना में अभिव्यक्तिकरण के बिंदु पर निर्णय लेना उचित प्रतीत होता है. एसपी ने कहा कि मृतका के भाई के बयान पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का कांड दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी है. अनुसंधान में अब तक यह आया है कि मृतका 12 मार्च की सुबह 11:00 बजे दिन से अपने घर से गायब थी. उस समय इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी. परिजनों द्वारा शव को उसके वास्तविक स्थान से हटाकर अपने घर की बगल में लाकर रखने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. तकनीकी अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि मृतका के पास एक मोबाइल था. वह चार वर्षों से अपने ही गांव के एक लड़के के संपर्क में थी, जो मृतका के भाई के लिए काम करता था. उसका मृतका के घर आना-जाना था. इसके कारण घर वाले गोतिया उसके खिलाफ थे. अब तक के अनुसंधान में मृतका के परिजनों ने अनुसंधान में पूर्णरूप में सहयोग नहीं किया है. कुछ महत्वपूर्ण तत्वों को छुपाया गया है. इसके लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुछ लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का प्रयास किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version