कई संस्थानों ने रूपम सोनाली को किया सम्मानित

खूंटी. झारखंड लोक सेवा आयोग 268 में सफल हुयी खूंटी की रूपम सोनाली को जगह-जगह पर सम्मानित किया जा रहा है. बुधवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में

By CHANDAN KUMAR | July 30, 2025 6:55 PM
an image

खूंटी. झारखंड लोक सेवा आयोग 268 में सफल हुयी खूंटी की रूपम सोनाली को जगह-जगह पर सम्मानित किया जा रहा है. बुधवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रूपम सोनाली को सम्मानित किया गया. कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि अनुशासन और सपनों में आस्था हो, तो सीमित संसाधन भी सफलता की राह में बाधा नहीं बनते. अभाविप रांची विभाग संयोजक प्रकाश टुटी ने रूपम की उपलब्धि उन तमाम युवाओं के लिए आशा की किरण है, जो छोटी जगहों से निकल कर देश के प्रशासनिक ढांचे का हिस्सा बनना चाहते हैं. कार्यक्रम को दानी पब्लिक स्कूल, खूंटी के निदेशक मनीष तिवारी ने भी संबोधित किया. वहीं, खूंटी की मॉडल स्कूल में स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया और मॉडल स्कूल खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सरिता किंडो, उप-प्राचार्य रवि आशीष कच्छप आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version