किराना दुकान में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान

दुल्हिनबाजार. सोमवार रात सोमवार को थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित एक किराना दुकान में आग लग गयी. जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 4, 2025 12:49 AM
feature

दुल्हिनबाजार. सोमवार रात सोमवार को थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित एक किराना दुकान में आग लग गयी. जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी मो मुमताज के पुत्र मो शाकिब अंसारी गांव के ही नेपाली यादव के मकान में किराये पर कमरा लेकर किराना दुकान चलाता है. जिसमें गर्मी को देखते हुए ठंडा पेय पदार्थ भी बेचा करता था. प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया. वहीं मध्य रात्रि को दुकान से उठती हुई धुंआ व आग की लपट दिखायी दी. जिसे देख आसपास के लोगों ने मो शाकिब को सूचना दी. वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में फ्रिज व पेय पदार्थ सहित सभी किराना सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version