कर्रा में धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा पर्व

कर्रा. आरसी चर्च में रविवार को धूमधाम से ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया. इसमें रोमन कैथोलिक चर्च में फादर संदीप कंडुलना की अगुवाई में प्रार्थना सभा की गयी. इसके बाद

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:31 PM
an image

कर्रा.

आरसी चर्च में रविवार को धूमधाम से ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया. इसमें रोमन कैथोलिक चर्च में फादर संदीप कंडुलना की अगुवाई में प्रार्थना सभा की गयी. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा आरसी चर्च से लोयकेंल, बनीयाटोली, डाकघर से कर्रा बगीचा पहुंची. जहां फादर अमृत सुरीन ने पूरे क्षेत्र की सुख-शांति, हरियाली-खुशहाली और अमन चयन के लिए प्रार्थना की. इसके बाद जुलूस के रूप में आरसी चर्च पहुंचे. शोभायात्रा के दौरान पूरे मान-सम्मान के साथ आरसी चर्च कर्रा से सक्रामेंट निकाला गया. वहीं, रोमन कैथोलिक चर्च की छोटी-छोटी बच्चियां गुलाबी और सफेद पोशाक में शोभायात्रा में शामिल हुए. मौके पर फादर जावकिम बारला, लुइस होरो, अरुण होरो, नीलम होरो, मरियम होरो, फुलकेरिया होरो, प्रेम रत्न आइंद, विकास होरो, ख्रिस्टोफर होरो, जोसेफ होरो, शिबू होरो, लोरेंस होरो, अल्बर्ट तिडू, प्रेमचंद टाई बारला, अनिल धान, जेवियर हेरेंज, डेविड मिंज के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version