क्वीज में शिवम व विराट रहे अव्वल

सोनो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनो के प्रांगण में विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच क्वीज का आयोजन किया

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 11, 2025 7:39 PM
an image

सोनो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनो के प्रांगण में विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच क्वीज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले पाली में वर्ग प्रथम से वर्ग पंचम तक तथा दूसरे पाली में वर्ग छठी से वर्ग अष्टम तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रश्न पाठ्यक्रम पर आधारित व सामान्य ज्ञान से संबंधित थे. प्रथम वर्ग से पंचम वर्ग के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान शिवम कुमार, द्वितीय स्थान अंकित कुमार तथा तृतीय स्थान राहुल कुमार ने प्राप्त किया. वहीं छठी वर्ग से अष्टम वर्ग के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान विराट कुमार, द्वितीय स्थान आयुष राज तथा तृतीय स्थान सत्यम कुमार ने प्राप्त किया. फाउंडेशन की ओर से संचालक की भूमिका में फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह जमुई जिला प्रभारी सीएस नीतीश कुमार ने विद्यालय परिवार को मानवाधिकार सम्मान पत्र के साथ मानवाधिकार सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट की. कार्यक्रम में बतौर सहयोगी जिला मीडिया सचिव विकास कुमार रहे. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन कुमार सिंह के अलावे शिक्षिका सुनीता कुमारी, मांडवी देवी, पूजा कुमारी, पूनम शर्मा व प्रीतम प्यारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version