Loot at CSP in Samastipur:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित सीएसपी में सोमवार को रुपये निकासी व जमा करने करने के ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ थी. इसी बीच आधा दर्जन नकाबपोश डकैत फिल्मी अंदाज में सीएसपी के अंदर घुसे और सिर्फ पांच मिनट में गन प्वाइंट पर घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले डकैतों ने ग्राहकों को पिस्टल लहराते हुए धमकी दी. फिर एक-एक कर बाहर निकल जाने की धमकी दी. इससे ग्राहकों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. इस दौरान लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. इसी बीच दो तीन डकैतों ने सीएसपी के काउंटर के शीशे तोड़ डाले. फिर सीएसपी कर्मियों को कैश देने से इनकार करने पर चाकू से जख्मी कर दिया. काउंटर से 2.13 लाख रुपए लूट कर आराम से फरार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें