-प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से किया निदान की मांग जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घीबांध गांव के नीचे टोला में एक माह से ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार लटक रहा है. शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा. इस गंभीर समस्या के विरोध में गुरूवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से शीघ्र समस्या का निदान कराने की मांग भी की. ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही किसान नंदकिशोर यादव को करेंट का झटका भी लगा था. जिसका प्राइवेट क्लिनिक में उपचार कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लटकते तार के नीचे जमीन पर खेती करने में भी लोगों को डर लग रहा है. किसान युगल किशोर यादव, चुरामन यादव, सोमर यादव, चंदन यादव, नरेश यादव, अमित कुमार यादव आदि ने किसी बडे हादसे से पहले ही समस्या का निदान कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें