लूटी गयी बाइक के साथ दो गिरफ्तार

नवादा कार्यालय. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर में हुए लूटकांड में नवादा पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. जहां शादीपुर में लूटी गयी बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर

By JITENDRA KUMAR | July 4, 2025 11:03 PM
an image

नवादा कार्यालय. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर में हुए लूटकांड में नवादा पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. जहां शादीपुर में लूटी गयी बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही दो लुटेरों को भी दबोचने में कामयाब रही. सदर एसडीपीओ-2 ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 जून को शादीपुर बाइक लूटकांड के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर एक विशेष टीम गठन किया गया. जिसमें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और जिला असूचना इकाई को शामिल किया गया था. अनुसंधान के दौरान तकनीकी इनपुट के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 275/25 में लूटी गयी होंडा शाइन बाइक और मोबाइल को वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित बहेड़ा गांव में डीआइयु के सहयोग से छापेमारी कर बरामद कर ली गयी है. साथ ही एक नाबालिग सहित दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बहेड़ा निवासी बिपिन ऊर्फ छोटू के रूप में की गयी है. एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि तीसरे अभियुक्त की भी पहचान कर ली गयी है. जिसकी धड़ पकड़ को लेकर गतिविधि तेज कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version