माधव 34 से 36
बेहाल कर देने वाली तपिश से जूझ रहे शहरवासी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. अनुमान है कि जुलाई के अंत तक तापमान में लगातार वृद्धि जारी रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. यह स्थिति किसानों के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि बारिश की कमी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है. बुधवार को मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है. हवा की गति 4.9 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा उत्तरी रही. उत्तरी हवाएं आमतौर पर ठंडी होती हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ये गर्मी से कोई खास राहत नहीं दे पा रही हैं.जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा बदलाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत