माॅनसून सीजन में भी तप रहा दिन

फोटो माधव21 किमी प्रति घंटे रही पुरवा की चालहर दस मिनट पर बदलता रहा मौसम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर माॅनसून सीजन में भी गर्मी की वजह से दिन तप रहा

By LALITANSOO | July 9, 2025 7:27 PM
an image

फोटो माधव

हर दस मिनट पर बदलता रहा मौसम

माॅनसून सीजन में भी गर्मी की वजह से दिन तप रहा है. उत्तर बिहार में माॅनसून की कमजोर पड़ती चाल ने गर्मी व उमस से लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि, बुधवार का दिन लंबे समय बाद कुछ राहत लेकर आया, जब दिन के समय 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा चली. सुबह से शाम तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला. एक पल आसमान में तेज धूप खिल रही थी, तो अगले ही पल घने बादलों का डेरा जमने लग रहा था. धूप-छांव का यह खेल पूरे दिन चलता रहा. मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज के बावजूद, कुल मिलाकर चिपचिपी गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को पुरवा हवाओं का साथ राहत मिली.

सामान्य से भी कम बारिश के पूर्वानुमान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version