Madhubani News : तपती दोपहरी में पीएम को सुनने व देखने उमड़ पड़ा जन सैलाब

झंझारपुर. विदेश्वर स्थान में पंचायत राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने व देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. पंडाल में खचाखच भीड़ थी. जगह

By RAMAN KUMAR MISHRA | April 24, 2025 11:19 PM
an image

झंझारपुर.

विदेश्वर स्थान में पंचायत राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने व देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. पंडाल में खचाखच भीड़ थी. जगह नहीं मिलने पर लोग एनएच 27 पर भी सैकड़ों लोग पीएम के भाषण को सुना. तपती दोपहरी में भी लोगों का उत्साह चरम पर था. लोग तेज धूप में घंटो सड़क पर खड़े होकर पीएम के भाषण को सुनने का इंतजार किया. सभी पार्किंग में फुल चल रही थी. सरकारी एवं आम लोग पार्किंग में जगह नहीं मिलने पर अपने अपने वाहन को एनएच 27 पर ही लगा. और मोदी की एक झलक पाने के लिए किसी तरह पंडाल में घुसने का असफल प्रयास किया. पंडाल में घुसने की जगह नहीं मिलने पर बाहर से ही लोग पीएम नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को सुनकर संतोष किया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्य से बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, जीविका दीदी, आमजन पहुंचे थे. सरकार के स्तर से पंचायत प्रतिनिधियों को पास देकर बस से लाया गया. उन्हें सीट मिल गई. प्रशासन ने एनएच एनएच 27 पर यातायात प्रबंधन के लिए एनएच 27 पर दरभंगा की ओर से आने वाली सभी बस, छोटी वाहन एवं अन्य वाहन के लिए पार्किंग ए एवं बी में लगाया गया. एनएच 27 होते हुए दरभंगा की ओर से आने वाली सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, जीविका दीदी आमजन की भी वाहन को पार्किंग ए एव बी पर पार्क करने की व्यवस्था की गई थी. दरभंगा जिला के बेनीपुर, घनश्यामपुर की ओर से आने वाले सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, जीविका दीदी एवं आम लोगों के वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल जी में पार्किंग कराया गया. सुपौल की ओर से एनएच 27 पर आने वाली सभी लोगों के वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग पार्किंग स्थल डी, ई एवं एफ में वाहनों को लगाया गया. दरभंगा एवं सुपौल की ओर से आने वाले वीवीआईपी के वाहन भैरव स्थान थाना के समीप पार्किंग कराई गयी.

ड्रॉप गेट पर मुस्तैद रहे दंडाधिकारी व पुलिस बल

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए जगह जगह ड्रॉप गेट बनाए गए थे. जहां पर प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी व भरी संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. विदेश्वर स्थान मंदिर के समीप ड्रॉप गेट पर झंझारपुर पीओ अजीत कुमार झा बतौर दंडाधिकारी मुस्तैद थे. उनके साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. ड्रॉप गेट पर मुस्तैद दंडाधिकारी ने आगंतुकों के पूछने पर कार्यक्रम स्थल के बाबत जानकारी भी दे रहे थे. वही एनएच 27 किनारे वीवीआईपी ड्रॉप गेट पर मौजूद अधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि इस गेट से बिना पास अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. चाहे कोई भी अधिकारी व सांसद, विधायक, मंत्री ही क्यों ना हो. यही देखा भी गया कि एक महिला नेत्री के साथ आए बॉडीगार्ड एवं पीए को अंदर प्रवेश नहीं होने दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version