मुरलीगंज शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय परिसर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज शाखा के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंच के पूर्व अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ सहित बिहार प्रांतीय एवं मंडलीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंच के नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. अध्यक्ष पद पर अंकित अग्रवाल, सचिव पद पर नितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, सह सचिव गिरिश त्रिवेदी और उपाध्यक्ष अमन अग्रवाल को मनोनीत किया गया. सदस्य के रूप में हेमंत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मंजीत चौधरी, हरीओम सोनी, आकाश शर्मा, अमन शर्मा, राहुल अग्रवाल, हर्ष सर्राफ और गौरव अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गयी. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मंच को और सशक्त बनाने तथा पूर्ण निष्ठा से जनकल्याणकारी कार्यों में जुटे रहने की प्रतिबद्धता दोहरायी. मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे देश में मानव सेवा और प्रकृति संरक्षण को अपना धर्म मानते हुए कार्य कर रहा है. स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, नेतृत्व विकास व सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में मंच ने मिसाल कायम की है. इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानियां, मंडलीय सहायक मंत्री विकास खेतान, प्रांतीय सह संयोजक प्रिया दहलान, मंडलीय उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, संरक्षक सदस्य बिनोद बाफना, सुनील अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें