वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
करीब 10 किमी. की रफ्तार से चली हवा
गुरुवार को दिनभर आसमान साफ रहा और सूरज की तीखी किरणें लोगों को बेहाल करती रहीं. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी और हवा की दिशा पुरवा थी. पिछले 24 घंटों में 4.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. शाम की बारिश ने मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सुकून पहुंचाया.धान की फसल के लिए बारिश की जरूरत
हालांकि, मौसम विभाग की के अनुसार, मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना चिंता का विषय है. यदि ऐसा होता है, तो किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि धान की फसल के लिए अभी और बारिश की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत