महादलित बस्ती में मरीजों का किया गया उपचार

गिद्धौर. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के देखरेख में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कोल्हुआ पंचायत के महादलित बस्ती में गुरुवार को किया गया. प्रभारी

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 5, 2025 7:48 PM
feature

गिद्धौर. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के देखरेख में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कोल्हुआ पंचायत के महादलित बस्ती में गुरुवार को किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरोत्तम कुमार सिंह के निर्देश पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर विक्रम सिंह गुर्जर ने महादलित बस्ती में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निः शुल्क दवाइयां दीं. इस बीच आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए. सीएचओ गुर्जर ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति विकास शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, रोगों की पहचान करना, एवं आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना है, शिविर में आगामी 10 जून को महुली रजक टोला में शिविर करने की बी बात बतायी गयी. इधर, ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया. वहीं इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी श्रीराम कुमार, एएनएम विनीता कुमारी, बीसीएम निधि कुमार, विकास मित्र मनोज कुमार मांझी, सहयोगी विकास मित्र बेबी कुमारी, टोला सेवक कालेश्वर मांझी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version