महादलित समुदाय के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24 से 29 तक चलेगा विशेष अभियान
हाजीपुर . महादलित समुदाय के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24 से 29 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत सरकारी योजनाओं
By GANGESH GUNJAN | March 23, 2025 7:54 PM
हाजीपुर .
महादलित समुदाय के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24 से 29 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए महादलित टोलों में घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा. इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी महादलित टोलों में विस्तृत सर्वेक्षण कराने और वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया है.
सर्वेक्षण कार्य की गहन निगरानी के लिए 16 प्रखंडों में वरिष्ठ अधिकारी प्रतिनियुक्त
इस सर्वेक्षण को प्रभावी रूप से लागू करने और निगरानी के लिए जिला स्तरीय टीम गठित की गयी है. विकास मित्रों और निरीक्षी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी लाभुक या टोला इस प्रक्रिया से वंचित न रहे. प्रत्येक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विभाग से संबंधित छूटे हुए लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करें. सभी 16 प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को इस विशेष अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
जिला स्तर पर होगी हाइ लेवल मॉनिटरिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है