महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

लखनौर . थाना क्षेत्र के आक्सी महादलित बस्ती से गुप्त सूचना पर पुलिस ने शराब बेच रही महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. महिला शराब तस्कर

By SHAILENDRA KUMAR JHA | March 24, 2025 4:48 PM
an image

लखनौर . थाना क्षेत्र के आक्सी महादलित बस्ती से गुप्त सूचना पर पुलिस ने शराब बेच रही महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. महिला शराब तस्कर की पहचान आक्सी महादलित बस्ती के कविता देवी बतायी जा रही है. बतादें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला शराब बेच रही है. सत्यापन के लिए ज्यों ही पुलिस महादलित बस्ती पहुंची की एक महिला पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगी. पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल ने खदेड़कर महिला को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर अपना नाम कविता देवी बतायी. पुलिस द्वारा उसके घर की तलाशी लेने पर 1.5 लीटर चुलाई शराब मिला. पुलिस ने जब्ती सूची बनाकर उक्त महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि एक महिला तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जिसे न्यायालय भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version