मकान की छत पर गिरा हाईटेंशन बिजली तार, बाल-बाल बचे लोग

रोह. प्रखंड मुख्यालय रोह बाजार में शुक्रवार को एक मकान की छत पर हाइटेंशन बिजली तार गिर गया. इससे मकान में रह रहे लोग बाल-बाल बचे. घटना के समय बारिश

By JITENDRA KUMAR | July 4, 2025 11:05 PM
an image

रोह. प्रखंड मुख्यालय रोह बाजार में शुक्रवार को एक मकान की छत पर हाइटेंशन बिजली तार गिर गया. इससे मकान में रह रहे लोग बाल-बाल बचे. घटना के समय बारिश हो रही है. लिहाजा, परिवार के सभी सदस्य भू-तल पर बने कमरे में बैठे थे. इसी बीच इंसुलेटर से खुलकर हाइटेंशन बिजली तार छत पर गिर गया. अगर उस वक्त कोई छत पर होता तो अप्रिय घटना घट सकती थी. इधर, हाइटेंशन तार खुलकर छत पर गिर जाने की सूचना मिलने पर रोह पावर सब स्टेशन से विद्युत कर्मी पहुंचे. उन्होंने छत पर गिरे हुए बिजली तार को दुरुस्त किया. बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय रोह में घरों की छतों के ऊपर से गुजरते हाइटेंशन बिजली तार के कारण हमेशा हादसे का डर बना रहता है. इसकी वजह से लोगों की जान पर तक बन चुकी है. लेकिन, शिकायतों और हादसों की सूचना के बाद भी बिजली कंपनी के स्तर पर इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. इससे नागरिकों के मन में बिजली कंपनी के अधिकारियों के प्रति नाराजगी है.रोह थाना मोड़ से पुराना ब्लॉक के बीच निवास करने वाले सैकड़ों परिवार एचटी लाइन की समस्या से जूझ रहे हैं. घरों की छतों पर से हाइटेंशन बिजली तार गुजरने से नागरिक परेशान हो रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्या बाजार में है. इस क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन के नीचे मकान बने हुए हैं. हादसों की आशंका के बीच इन मकानों में लोगों के रहने का सिलसिला भी जारी है. पूर्व में इस क्षेत्र में हादसे भी हो चुके हैं. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आ जाने से दर्जन भर लोग घायल हो चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version