-दूसरी मंजिल के पैनल में आयी गड़बड़ी, भागने लगे मरीज
माधव 31व 33
मॉडल अस्पताल में दिन के दो बजे दूसरी मंजिल पर बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे धुंआ चारों ओर फैलने लगा. इससे वार्ड के मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. मरीज शोर मचाने लगे. इसकी सूचना प्रबंधक को दी गयी. आनन-फानन में बिजली सप्लाई रोक दी गयी. इसके बाद मिस्त्री को बुलाकर पैनल को ठीक कराने की जद्दोजहद चलती रही. दो घंटे तक वार्ड में कटौती हुई. इस दौरान भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल रहे. शाम चार बजे पैनल को ठीक किया गया. इसके बाद आपूर्ति शुरू हुई.
धुआं उठा तो लगा कि कोई खाना बना रहा
बिजली पैनल के कमरे से अचानक धुआं उठने लगा.तीमारदारों को लगा कि कोई कमरे में खाना बना रहा है. कुछ ही देर बाद धुआं और बढ़ने लगा.यह देखकर परिजन ने इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों को दिया.सुरक्षाकर्मियों ने जब जाकर देखा तो बिजली के पैनल वाले कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ था और धुआं निकल रहा था. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधक को दी. आनन-फानन में आपूर्ति ठप कर दी. बिजली बंद होने के कुछ देर बाद धुआं कम हुआ और पैनल को खोलकर देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत